
रूपवास (सोजत राजस्थान), 12 मार्च – रूपवास ग्राम पंचायत में 10 मार्च से 12 मार्च तक तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 469 किसानों का सफल पंजीकरण किया गया। इस कैंप में पटवारी आशा, पटवारी पूजा और पटवारी शक्ति महेश्वरी ने सराहनीय कार्य करते हुए किसानों के फार्म रजिस्ट्रेशन को सुगम बनाया।
कैंप में सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, ब्लॉक एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री राजेंद्र जी, कंप्यूटर अनुदेशक सुरेश एवं कंप्यूटर अनुदेशक नरेंद्र जी ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन की रसीद उपलब्ध करवाई, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
ग्राम पंचायत की सरपंच सीता देवासी एवं प्रगतिशील किसान भागीरथ देवासी ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई और किसानों को फार्म रजिस्ट्रेशन के महत्व की जानकारी दी।
किसानों के लिए लाभकारी कदम
इस कैंप के माध्यम से किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया, जिससे वे कृषि संबंधी अनुदान, बीमा एवं अन्य लाभ प्राप्त कर सकें। पंचायत स्तर पर इस तरह के आयोजन से ग्रामीण किसानों को डिजिटलीकरण से जोड़ने और सरकारी सुविधाओं तक पहुंचाने में सहायता मिलती है।
गांव के किसानों ने इस पहल की सराहना की और पंचायत समिति से आग्रह किया कि इस तरह के कैंप आगे भी लगाए जाएं, जिससे अधिक से अधिक किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा