कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में किशोरी बाल मेला व वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित


वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टाइप प्रथम सोजत में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बालिकाओं की ज्ञान अभिवृद्धि और उत्साहवर्धन हेतु किशोरी बाल मेला, वार्षिकोत्सव, विद्यार्थी और भामाशाह सम्मान और पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ दलपतसिंह सांखला और एसीबीईओ मोहम्मद रफ़ीक द्वारा की गई। मुख्य अतिथि भामाशाह अनोप सिंह लखावत थे। विशेष अतिथि पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी, फौजी अशोक सेन, भगवान लाल सिंगाड़िया, मानाराम राठौड़ लेखा अधिकारी, नाहरसिंह राठौड़ पूर्व सीबीईओ, केसाराम माहेश पूर्व प्रधानाचार्य, राजू देवी एसएमसी अध्यक्षा, पप्पू कुमार जीनगर,धन्नाराम सांखला आदि थे। कार्यक्रम वह मेले का आगाज अतिथियों द्वारा फीता काटकर व सरस्वती पूजा अर्चना कर किया गया। अतिथियों व उपस्थित जन ने मेले में लगी 40 स्टॉल का निरीक्षण किया गया।
प्रथम केजीबीवी टाइप प्रथम सोलर ऊर्जा पैनल (कक्षा 6-8), द्वितीय स्थान केजीबीवी टाइप चतुर्थ श्वसन तंत्र (कक्षा 9-12), gups बागावास ग्लोब, पृथ्वी घूर्णन और gsss बिलाडिया गेट कूलर और मतदान मशीन तृतीय स्थान पर विजेता रहे। कार्यक्रम में स्वागत गीत, नृत्य, कविता पाठ का वाचन किया गया। चिंकी, साक्षी, दीपिका कंवर, भावना, गायत्री अन्य बच्चों ने शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सरस संचालन सुरेश मेवाड़ा द्वारा व विद्यालय प्रतिवेदन कविता बारूपाल और आभार प्रकटीकरण मंजू चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की 40 बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किया गया। कविता बारूपाल द्वारा विद्यालय को इलेक्ट्रॉनिक बेल भेंट की गई।

यह थे उपस्थित
संस्थाप्रधान मंजू चौधरी, कविता बारूपाल, मथुरा चौधरी, खुशबू वागोरिया, भंवर लाल प्रजापत, रीना कंवर, भंवरी देवी, अनीता शर्मा नरपतराज, दिव्यांशी राठौड़, ललिता जेलिया, सोनू नायक, गीता चौधरी, जोगेश वैष्णव पंजीयन का कार्य, मीनाक्षी कच्छवाह अध्यापिका आदि कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

