विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में मनाया फागोत्सव
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ही प्रतिभाओं में निखार आता है : सत्तूसिंह भाटी

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। स्थानीय विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में फागोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया l मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं फागोत्सव के दौरान जमकर फूल और गुलाल उड़ाई व एक-दूसरे के गुलाल लगाई l चंग की थाप पर नृत्य करते बच्चों का उत्साह देखने लायक था। इस दौरान विद्यालय के संरक्षक पूर्व खेल अधिकारी सत्तुसिंह भाटी ने अपने उद्बोधन में बोलते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ही प्रतिभाओं में निखार आता है l कार्यक्रम के अतिथि फौजी अशोक सेन ने कहा कि त्योहार आपसी मोहब्बत भाईचारा बनाए रखने में सहायक होता है। इसके साथ ही विद्यालय के संचालक दिनेश सोलंकी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया l इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमचंद लोहार, दुर्गेश व्यास, गजेंद्र सिंह माफावत, पुनम भटनागर, शाहबाज खान, निरमा प्रजापत, जयंती पांडे, विजय लक्ष्मी दवे, भामाशाह जवरीलाल बोराणा, युवराज सोलंकी, कविता भाटी, ज्योति पवार, निर्मल, मुकेश, वंदना, सोलंकी, आनंदी, नरेंद्र पवार, करण पवार, रक्षा पवार, कोमल, कानाराम चौधरी, कौशल्या देवी, वीणा खुंतवाल हर्षिता राजपुरोहित सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


