राजस्थान श्री अवार्ड अब्दुल मुक्तदीर खताई को
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
जोधपुर। राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या 29 मार्च को जयपुर में आयोजित राजस्थान महोत्सव कार्यक्रम मैं विभिन्न क्षेत्रों की सम्मानीय प्रतिभाओं में अब्दुल मुक्तदीर खताई समाज सेवक जौधपुर राजस्थान को राजस्थान श्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । राजस्थान का गौरवमयी इतिहास, लोक परम्पराओं और समृदृ संस्कृति के सम्मान मैं कर्म स्थली से विकास एक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर प्रतिभा अब्दुल मुक्तदीर खताई का चयन किया गया है। सम्मेलन मैं वसुधैव कुटुम्बकम, ग्लोबल विल्लेज, सत्यम शिवम् सुन्दरम् भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगतगुरू के आसन पर पदस्थापित हो, भारत का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मै विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता मिले, अयोध्या को संयुक्त राष्ट्र का मुख्याव्यय बनाया जावें पर चर्चा होगी। राजस्थान महोत्सव में 25 राष्ट्रो के राष्ट्र ध्वजो का सनिध्य रहेगा। प्रतिभा अब्दुल मुक्तदीर खताई की सेवाओ का मुल्यांकन करते हुये राजस्थानी भाषा, सामाजिक व्यवस्थाऔ में सहयोग के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुये विकास के साथ राष्ट्रीय चरित्र रचना में आदर्श मूख्यों, उल्लेखनीय सेवा कार्य निष्ठा उपलब्धियों पर “राजस्थान श्री अवार्ड” से मंच द्वारा सम्मान किया जायेोग। सांस्कृतिक महोत्सव मैं सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। मुख्य सलाहकार डॉ. कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर ने बताया कि राजस्थान महोत्सव में भारत की प्रतिष्ठा, भारत की शक्ति, भारत के पंचशील सिद्धान्तो को वैश्विक स्तर पर बढाने के अभियान में प्रतिभा अब्दुल मुक्तदीर खताई का नैतिक समर्थन मिलेगा। राजस्थान श्री अवार्ड प्रतिभा का चयन कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर चयन किया गया चयनित प्रतिभा समाज की अनुकरणीय व्यक्तित्व है। प्रतिभा का प्रस्ताव भारत-नेपाल-भूटान प्रतिभा कालू राम सौनेल ने अनुमोदन किया है। चयन समिति संयोजक भगवान सिंह यदुवंशी ने राजस्थान श्री अवार्ड के लिए प्रतिभा को चयन किया गया है।