जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बीती रात से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हुआ है, जिसके प्रभाव से बीकानेर, चूरू और आसपास के इलाकों में बादल छा गए। मौसम विभाग ने आज (गुरुवार) जयपुर, अलवर, दौसा, चूरू, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर और सीकर समेत 9 जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की चेतावनी दी गई है। वहीं, राजधानी जयपुर में सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे और दिन में हल्की गर्मी महसूस की गई।

सवाई माधोपुर में भी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव देखने को मिला, जहां आज लगातार दूसरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है और अब तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

बुधवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों में तेज धूप रही और तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया। सबसे ज्यादा तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। अन्य प्रमुख शहरों में तापमान इस प्रकार रहा— धौलपुर, दौसा में 36 डिग्री, जालोर में 36.9, जैसलमेर में 36.7, फलोदी में 36.2 और जोधपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस।
मौसम विभाग के अनुसार, 21 मार्च तक यह सिस्टम सक्रिय रहेगा। इसके बाद अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।