सोजत/बगड़ी नगर। पाली जिला टेंट डीलर समिति की अनुमति तथा सोजत तहसील टेंट किराया व्यवसाय समिति की देखरेख में बगड़ी नगर ब्लॉक की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बगड़ी ब्लॉक क्षेत्र के 15-20 गाँवों के टेंट व्यवसायियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोजत तहसील टेंट समिति के चेयरमैन मुकेश टांक, अध्यक्ष प्रकाश गेहलोत (घांची), सचिव प्रकाश गेहलोत (माली) और कोषाध्यक्ष सुजाराम राठौड़ रहे।

इस अवसर पर बगड़ी नगर ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से भगवान राम सैंणचा का निर्वाचन किया गया। अध्यक्ष बनने के उपरांत भगवान राम सैंणचा का साफा व माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उनके सफल कार्यकाल की कामना की गई।

गौरतलब है कि भगवान राम सैंणचा वर्तमान में बगड़ी नगर कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं। निर्वाचन के बाद उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और मेहनत से निभाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में सोजत तहसील समिति सलाहकार मंत्री सोहन देवासी, बगड़ी ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, राजेंद्र सिंह, पंकज, प्रकाश चंद, लाइट एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम सिंह, फ्लोर डेकोरेशन शेषाराम चौधरी, जगदीश पटेल, जीवन सिंह, महिपाल सिंह, छोगाराम गुर्जर, खींवसिंह, गणपति जी सहित अनेक टेंट व्यवसायी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक में टेंट व्यवसाय से जुड़े मुद्दों और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। सभी व्यवसायियों ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।