श्रीगंगानगर (अनूपगढ़)।भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अनूपगढ़ क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली एक महिला को पकड़ा है। यह महिला पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की निवासी हुमारा है, जिसकी कहानी और व्यवहार सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक पहेली बन गए हैं।

हुमारा को पकड़ने के बाद उसे श्रीगंगानगर स्थित संयुक्त पूछताछ केन्द्र में लाया गया। पूछताछ शुरू करने से पहले उसका मेडिकल और मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। मानसिक परीक्षण में सामने आया कि हुमारा न केवल उर्दू, बल्कि अच्छी अंग्रेजी में भी बात कर रही है, जिससे उसकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि और मानसिक स्थिति को लेकर जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।

पूछताछ के दौरान हुमारा ने दावा किया कि वह अपने पति और ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर भारत आई है और किसी भी कीमत पर पाकिस्तान लौटना नहीं चाहती, क्योंकि वहां लौटने पर उसे अपनी जान का खतरा है। हालांकि, पूछताछ के दौरान उसके बयान कई बार बदले गए, जिससे उसकी मंशा और कहानी पर संदेह गहराता जा रहा है।

हुमारा की स्थिति को लेकर विशेषज्ञ इसे सीमा हैदर से जोड़कर देख रहे हैं, जो मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आई थी और ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही है। सीमा हैदर हाल ही में पांचवीं संतान के रूप में एक बच्ची को जन्म देने के चलते फिर से चर्चा में है।
अब हुमारा से सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां विस्तृत पूछताछ कर रही हैं। इस पूरे मामले में यह जांच की जा रही है कि महिला के भारत आने के पीछे कोई साजिश तो नहीं।