वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास कि रिपोर्ट।
सोजत। शहर में गैस सिलेंडर चोर गिरोह की सक्रियता से आमजन में दहशत का माहौल है। चोर गिरोह बंद मकानों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, मंदिरों आदि स्थानों को निशाना बनाकर गैस सिलेंडर व अन्य कीमती सामग्री चुरा रहा है। बाद में इन चुराए गए सिलेंडरों को ऊंचे दामों में अवैध रूप से बेचा जा रहा है। हाल ही में बेरा बंधिया स्कूल से सिलेंडर व खाद्य सामग्री चोरी की घटना सामने आई थी, जिसकी प्राथमिकी सोजत पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है।

शहर के कई स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्यालय समय के पश्चात गेट पर ताले लगे होने के बावजूद असामाजिक तत्व रात के समय परिसर में प्रवेश कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। नशे के आदी युवकों द्वारा इन चोरियों व तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इससे विद्यालय स्टाफ, आंगनवाड़ी संचालक तथा स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है।

शिक्षक संगठनों, आंगनवाड़ी केंद्र संचालकों एवं वरिष्ठ नागरिक समिति ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सोजत उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ एवं पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में शहर में स्मैकियों एवं नशे के सौदागरों की बढ़ती सक्रियता, गैस सिलेंडर चोर गिरोह की करतूतों एवं सरकारी भवनों में रात के समय घुसपैठ कर चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।

नगरवासियों का कहना है कि गैस सिलेंडर चोर गिरोह चुराए गए सिलेंडर को चार-चार हजार रुपये में बेचकर अवैध रूप से मुनाफा कमा रहा है। इन वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट एवं पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करनोत से ठोस कदम उठाने, रात्रि गश्त बढ़ाने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है।