सोजत सिटी (गजेंद्र गहलोत). ग्राम पंचायत धीनावास में फार्मर रजिस्ट्री शिविर आयोजित हुआ जिसमें काश्तकारों की फार्मर आईडी बनाकर दी गई। शिविर में सरपंच दाखुदेवी, उपसरपंच अशोक देवड़ा, शिविर प्रभारी सीमा कुड़ी, देवेंद्रसिंह, ग्राम विकास अधिकारी चंदनसिंह, पटवारी हिमांशु लखावत, वार्डपंच हीरालाल, योगेश जोशी, सतीश आदि ने सेवाएं प्रदान की।