अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत। वरिष्ठ नागरिक समिति सोजत की मासिक कार्यकारिणी बैठक श्रीराम कॉम्प्लेक्स स्थित समिति कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा ने की।
बैठक में आगामी होली स्नेह मिलन समारोह के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह समारोह 29 मार्च 2025 (शनिवार) को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक श्री चारभुजा मंदिर परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी सदस्य गुलाब के फूलों से होली खेलेंगे और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देंगे।
समारोह के दौरान भजन मंडलियों द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी। भजनों की प्रस्तुति हरिनारायण पाराशर (सोजत), शिवनारायण शर्मा (चंडावल) और बगतसिंह राजपुरोहित (मंडला) के नेतृत्व में होगी।
सम्मान समारोह भी होगा आयोजित
होली स्नेह मिलन के दौरान समिति से जुड़े उन सदस्यों का उपरणा एवं माला पहनाकर बहुमान किया जाएगा, जो हाल ही में समाज एवं संस्थाओं में चौधरी (प्रमुख) या अध्यक्ष बने हैं। साथ ही, मार्च माह में जन्मदिवस मनाने वाले सदस्यों का भी सम्मान किया जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ सदस्य रहे उपस्थित
इस बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण गोयल, हितेंद्र व्यास, देवीलाल सांखला, महेंद्र कुमार मेहता, हीरालाल आर्य, डॉ. रशीद गौरी, सत्तूसिंह भाटी (पूर्व खेल अधिकारी), फौजी अशोक सेन, शंकरलाल पारीक, उमाशंकर द्विवेदी, बृजमोहन राठी, शिवनारायण शर्मा, राधाकिशन गहलोत, सोहनलाल टांक, श्यामलाल परिहार एवं रमेश व्यास आदि गरिमामयी उपस्थिति में शामिल रहे।
समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा ने सभी सदस्यों से समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया, जिससे यह आयोजन सफल एवं यादगार बन सके।