पाली से अवधेश सिंह कि रिपोर्ट।

पाली शहर के मिल गेट एरिया की 22 वर्षीय विवाहिता पायल वेद की बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।
क्या है पूरा मामला?
मंगलवार सुबह पायल पत्नी नवीन वेद को बुखार, चक्कर और उल्टी की शिकायत के चलते परिजन उसे बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। लेकिन शाम करीब 7 बजे डॉक्टरों ने पायल की मौत की खबर दी, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
परिजनों का हंगामा, पुलिस पहुंची
पायल की मौत की खबर सुनते ही परिजन स्तब्ध रह गए और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। वे डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए और वार्ड में जाकर पायल की बॉडी देखने की जिद करने लगे। हालात बिगड़ते देख मौके पर सीओ सिटी ऊषा यादव और कोतवाल अनिल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों को शांत कराने की कोशिश की।
पायल का मासूम बेटा भी भर्ती
परिजनों के मुताबिक, मृतक पायल का 5 माह का बेटा प्रियांश भी सोमवार से अस्पताल में भर्ती है। ऐसे में मां-बेटे की बिगड़ती तबीयत और पायल की अचानक हुई मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
जांच और कार्रवाई की मांग
परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन से डॉक्टर की लापरवाही की जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को शव का पोस्टमॉर्टम कराने और कानूनी प्रक्रिया अपनाने का सुझाव दिया है। मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।