राजस्थान में भीषण गर्मी ने लोगों को अभी से बेहाल कर दिया है। बीते मंगलवार को बाड़मेर में तापमान ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। पश्चिमी राजस्थान के अन्य हिस्सों जैसे जैसलमेर में 45 डिग्री, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में भी तापमान ने गर्मी के पुराने रिकॉर्ड्स को चुनौती दी।
राजधानी जयपुर में भी तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। तेज धूप और लू ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। वहीं, सीकर में शाम को हल्की बारिश और आंधी से थोड़ी राहत जरूर मिली, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई।
हीटवेव का असर: 22 जिलों में चेतावनी
आज भी दो जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि 20 जिलों में येलो अलर्ट लागू है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों में भरतपुर, बीकानेर और जयपुर संभाग के 14 जिलों में बादल छाने, आंधी चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इसका असर 11 अप्रैल तक रहेगा, इसके बाद गर्मी दोबारा तीव्र हो सकती है।

गर्म रातें भी परेशान कर रहीं
राज्य में वार्म नाइट्स यानी गर्म रातों की शुरुआत हो चुकी है। बाड़मेर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 4.3 डिग्री ज्यादा है। माउंट आबू में दिन का अधिकतम तापमान भी सिर्फ 32 डिग्री रहा, जो बाड़मेर की रात की गर्मी के बराबर है।
मौसम विभाग लोगों को तेज धूप और लू से बचने की सलाह दे रहा है और दिन के समय घर से बाहर निकलने पर सावधानी बरतने को कहा गया है।