
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत। सकल जैन संघ सोजत द्वारा आयोजित और जीतो जैन ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एक अनूठा और ऐतिहासिक आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया गया, जिसमें एक ही दिन, एक ही समय पर पूरी दुनिया के जैन अनुयायियों ने एक साथ नवकार मंत्र का जाप कर विश्व शांति, समरसता और संगठित समृद्ध समाज की भावना को सशक्त किया।
इस विश्व शांति नवकार जाप कार्यक्रम में सोजत सहित देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और समाजसेवियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम में समाजसेवी बाबूलाल बोहरा, पदम चंद धोका, सुरेंद्र कुमार मेहता, ललित कुमार पगारिया, अरविंद संचेती, धर्मचंद कांसवा, ओम नारायण पाराशर, विनोद लोढ़ा, जयंतीलाल भंडारी, मांगीलाल मेहता, अनिल सिंघवी, विनोद चोपड़ा, उगमराज कांकलिया, प्रकाश राठौड़, सुरेश बलाई, सुरेश चंद भंडारी, मोहनलाल लोढ़ा, तारकेश्वर मेहता, दीपक बांठिया और महावीर श्रीश्रीमाल सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नवकार मंत्र का जाप कर विश्व मंगल की कामना की।
इस विशेष आयोजन के लाभार्थी महावीर चंद अपूर्व गुलेच्छा रहे, जिनकी प्रेरणा और सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महिला मंडल की ओर से भी विशेष जाप और प्रार्थना का आयोजन किया गया। महिला मंडल की प्रमुख सविता मेहता, शीला सुराणा, प्रेमलता सिंघवी, चंद्रकला बांठिया, निर्मला मेहता, आशा भंडारी, गुणवंती मेहता, रेखा कोरीमुथा, सुनीता कोठारी और आशा भंडारी सहित बड़ी संख्या में श्राविकाओं ने नवकार मंत्र का श्रद्धापूर्वक जाप करते हुए विश्व कल्याण, मानवता की सेवा और शांति स्थापना के लिए मंगलकामनाएं कीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धर्म और समर्पण की भावना से ओतप्रोत होकर विश्व में शांति और सद्भाव की स्थापना हेतु निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प दिलाया गया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि यह संदेश भी दिया कि संगठित समाज ही समृद्ध और शांतिपूर्ण समाज की नींव रख सकता है।