सोजत, 11 अप्रैल – शहर में बढ़ती भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए शिवसेना (शिंदे गुट) द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। तहसील अध्यक्ष श्री जितेंद्र पालरिया के नेतृत्व में पक्षियों के लिए कुल 101 परिंडे लगाने का संकल्प लिया गया है, जिसकी शुभ शुरुआत आज 51 परिंडे लगाकर की गई।

इस कार्यक्रम का आयोजन शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों जैसे भूतेश्वर महादेव मंदिर, श्मशान घाट, और लिखामी दास जी महाराज गौशाला में किया गया। इस कार्य में समाजसेवी भामाशाह श्री सुंदर चंदेल और गुलाब जांगिड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिवसेना की मातृशक्ति इकाई और स्थानीय बहनों ने भी इस पुण्य कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाई।
तहसील प्रमुख श्री जितेंद्र पालरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन के भीतर 51 परिंडे लगाकर इस अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा और लक्ष्य से भी अधिक परिंडे लगाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर सुंदर चंदेल, कैलाश चावला, प्रवीण राठौर, दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति जिला अध्यक्ष पिंटू देवी चावला, रौनक चावला, गुड्डी कंवर सहित कई गणमान्य नागरिक, शिव सैनिक, समाजसेवी एवं मातृशक्ति की बहनों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और परिंडे लगाने में अपना अमूल्य योगदान दिया।
गौरतलब है कि तेज गर्मी में पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध कराना एक अत्यंत मानवीय कार्य है, जिससे ना केवल जीवों की सेवा होती है बल्कि समाज में जागरूकता भी बढ़ती है। शिवसेना (शिंदे गुट) की यह पहल अन्य संगठनों और नागरिकों के लिए प्रेरणास्पद बन सकती है।