राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है। यहां एक महिला ने अपने दिव्यांग प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी। मृतक मस्तान चीता अपनी पत्नी जनता के प्रेम संबंधों में बाधा बन रहा था, जिसके चलते दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।

घटना का खुलासा
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मस्तान का शव मंगलवार को नसीराबाद रोड पर एक घर के पास मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान मृतक की पत्नी जनता (29) का व्यवहार संदिग्ध लगने पर उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई।

पूछताछ में जनता ने स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी बशीर खान के साथ मिलकर मस्तान की हत्या की योजना बनाई थी। बशीर, जो कि ड्रॅगाजी का बाडिया इलाके का रहने वाला है और दिव्यांग है, के साथ जनता का एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक बार घर से भाग भी चुके थे, जिसके बाद मस्तान ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
हत्या की साजिश और क्रियान्वयन
जनता और बशीर का रिश्ता मस्तान की वापसी के बाद भी जारी रहा। इसी बीच दोनों ने मस्तान को मारने की योजना बनाई। बशीर ने उसे पैसे देने का लालच देकर सोमवार शाम नसीराबाद रोड के पास बुलाया और एक सुनसान घर के पास शराब पिलाई। जब मस्तान नशे में धुत हो गया, तो बशीर ने चाकू से उसका गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जांच जारी
पुलिस के अनुसार, जनता घटनास्थल पर मौजूद नहीं थी, लेकिन वह पूरी साजिश में शामिल थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात में और कौन-कौन शामिल था। यदि किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
इस दर्दनाक वारदात ने एक बार फिर रिश्तों और विश्वास की नींव को हिला कर रख दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।