
सोजत सिटी, 12 अप्रैल — सोजत सिटी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर जैतारणिया गेट से एक विशाल शोभायात्रा(जुलूस) शुरू हुआ, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग ले रहे है।

यह शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजार से गुजरते हुए धार्मिक भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम बन गई। यात्रा में पुरुष, महिलाएँ, युवा और बुजुर्गों सहित हर आयु वर्ग के लोग उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे है। विशेषकर युवाओं का जोश देखते ही बनता था, जो डीजे और बैण्डबाजों पर बज रही मधुर भक्ति गीतों की धुन पर झूमते हुए नाचते नजर आ रहे है।

बजरंग दल के युवाओं द्वारा शोभायात्रा में प्रस्तुत किए गए अखाड़ा प्रदर्शन और शौर्य से भरे करतब लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। तलवारबाजी, लाठी कला, अग्निक्रीड़ा जैसे एक से बढ़कर एक साहसिक करतबों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया और जय श्री राम व जय बजरंगबली के नारों से वातावरण गूंज उठा।

शोभायात्रा में कई सुंदर और भव्य झांकियाँ भी शामिल रहीं, जिनमें भगवान श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण एवं श्री हनुमान जी की मनोहारी झलकियां देखने को मिलीं। इन झांकियों को स्थानीय कलाकारों और संगठनों द्वारा विशेष रूप से सजाया गया था, जो धार्मिक और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक बनीं।

पूरे जुलूस में भगवा ध्वज लहराते युवाओं की टोली “जय वीर हनुमान” और “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारों से शहर की फिजा को जोशीली और भक्तिमय बना रही थी।

शहरवासियों ने भी इस शोभायात्रा का पूरे हर्षोल्लास से स्वागत किया। मुख्य बाजारों और कई सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई और श्रद्धालुओं को जलपान भी वितरित किया गया।

हनुमान जयंती पर निकलने वाली इस शोभायात्रा का शहरवासियों को पूरे वर्ष इंतजार रहता है,सबसे बड़े और भव्य तरिके से निकलने वाला ये जुलूस शहरवासी पुरे वर्ष इसकी भव्यता और उमगं उत्साह के लिए यादगार बन जाती है।
