सोजत नगर, — प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सोजत नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा की शुरुआत बालाजी मंदिर जैतारणिया दरवाजा से रामभक्त हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई।

शोभायात्रा में विभिन्न ट्रैक्टरों पर सजी हुई धार्मिक झांकियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। विशेष रूप से हनुमान जी की झांकी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रही। लगभग 1 किलोमीटर लंबी इस शोभायात्रा को बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर तक पहुँचने में करीब 5 घंटे का समय लगा।

शोभायात्रा के दौरान अखाड़े के युवाओं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं, दुर्गा वाहिनी और वीरांगनाओं द्वारा शौर्य एवं शक्ति का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर उपस्थित जनसमुदाय रोमांचित हो उठा।
नगरवासियों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उम्मेदसिंह दोरनडी, संरक्षक आनंदीलाल भाटी, मार्गदर्शक सुरेंद्र वैष्णव, राजेश कीर्ति तंवर, अनोपसिंह लखावत, भारत विकास परिषद्, वरिष्ठ नागरिक समिति, अभिनव कला मंच के सूरेश ओझा, ओम प्रकाश मोहिल, सुरेश सुराणा, चंद शेखर श्रीमाली, चेतन व्यास, पारसमल, प्रकाश सोनी, करण सिंह, जवरीलाल बौराणा, हीरालाल कांठेर, राजकुमार चौधरी, मांगीलाल चौहान सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने शोभायात्रा में भाग लिया और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में सनातन धर्म के श्रद्धालु एवं भक्तगण शामिल हुए और हनुमान जी के जन्मोत्सव को श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया।