वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास कि रिपोर्ट।

सोजत सिटी।हनुमान जयंती के पावन अवसर पर नगर के ढीरो का बास, धोलीवाड़ी स्थित स्वामी विवेकानंद मार्ग पर एक मार्मिक और प्रेरणादायक घटना देखने को मिली। सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त होते ही गौभक्त संदीप सैनी एवं साहिल ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय निवासी हिमांशु भाटी एवं मोहल्ले की महिलाओं की मदद से प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक गौमाता को त्वरित उपचार प्रदान किया।

सभी के सामूहिक प्रयासों से गौमाता ने सकुशल एक सुंदर बछड़े को जन्म दिया। विशेष बात यह रही कि यह शुभ प्रसव हनुमान जयंती के दिन हुआ, जिसे स्थानीय महिलाओं ने अत्यंत शुभ मानते हुए नवजात बछड़े की पूजा अर्चना की।
यह घटना जहाँ एक ओर मानवीय संवेदनाओं और पशुप्रेम की मिसाल पेश करती है, वहीं दूसरी ओर उन लोगों को भी आईना दिखाती है जो दूध दूहने के बाद अपनी गायों को लावारिस छोड़ देते हैं। नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने गौसेवा में जुटे इन गौभक्तों की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन किया है। जिन्होंने निस्वार्थ भाव से गौसेवा कर गौ माता को प्रसव पिडा से निजात दिलाई और गौ भक्ति कि मिसाल प्रस्तुत की।
यह प्रेरक घटना न सिर्फ मानवता को जीवित रखती है, बल्कि समाज को गौमाता के प्रति अपने कर्तव्यों की भी याद दिलाती है।