अजमेर/सोजत। सिंधु ज्योति सेवा समिति के तत्वावधान में जयपुर रोड स्थित सूचना केंद्र पर सिंधी समाज के महान संत भगत कंवर राम साहब की जयंती के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक टैलेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सिंधी समाज के बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गीत, संगीत, नृत्य और कविता पाठ जैसी रंगारंग प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

इस कार्यक्रम में सोजत की बाल प्रतिभा प्रगति पुरुषवाणी ने अपनी अद्भुत गायन क्षमता से सभी का मन मोह लिया। प्रगति ने सिंधी समाज के विश्वप्रसिद्ध गीत “दमा दम मस्त कलंदर” की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी इस प्रस्तुति ने उन्हें गायन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान दिलाया और उन्होंने अपने परिवार एवं सोजत शहर का नाम रोशन किया।

प्रगति के पिता दिलीप पुरुषवाणी ने बताया कि उन्होंने बचपन से ही प्रगति की कला को पहचाना और सदैव उसका साथ दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह उपलब्धि उनके निरंतर समर्थन और प्रगति की मेहनत का परिणाम है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिंधी संस्कृति, भाषा और परंपराओं को नई पीढ़ी से जोड़ना और समाज में एकजुटता को बढ़ावा देना था। इस दौरान समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।

सम्मानित अतिथियों में गुलाबपुरा के पूर्व पालिका अध्यक्ष चेतन पेशवानी, अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, समाजसेवी रमेश लखानी, तेजबान आसवानी, श्रीमती श्वेता शर्मा, श्रीमती पूनम गीतांजलि, श्रीमती लक्ष्मी सहित कई अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगत कंवर राम साहब के भजन से हुई और समापन सामूहिक प्रार्थना एवं सम्मान समारोह के साथ किया गया।