सोजत: भाजपा नेता श्याम सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन को सादगी और सेवा भाव के साथ मनाया। इस अवसर पर उन्होंने सोजत दुर्ग की तलहटी में स्थित एक बगीचे में पक्षियों के लिए पानी के परिंदे लगाए, जिससे गर्मी के मौसम में पक्षियों को राहत मिल सके।

इसके बाद उन्होंने समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में और विद्यालय नंबर 2 में जाकर बच्चों के बीच चॉकलेट वितरित की। बच्चों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके इस मानवीय कार्य की सराहना की।
श्याम सिंह को जन्मदिन कि बधाई विधायक शोभा जी चौहान, पंकज जी त्रिवेदी, जुगल किशोर जी निकुम, गिरवर सिंह जी राठौर, कैलाश जी अखावत, महेश जी सोनी, हीरालाल काठेर, राजेश जी तंवर, ओम प्रकाश जी (छात्रावास अधीक्षक), चेतन जी व्यास ने दी।
सभी ने श्याम सिंह चौहान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके द्वारा किए गए समाजसेवा के कार्यों की सराहना की। चौहान ने इस अवसर पर कहा कि वे हमेशा समाजसेवा के कार्यों में आगे रहेंगे और जरूरतमंदों की सहायता करते रहेंगे।
उनकी इस पहल से स्थानीय लोग भी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उनके इस प्रयास की प्रशंसा की।