✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश। जिले के जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक महिला अपने ही भांजे के साथ फरार हो गई। पीड़ित मामा ने भांजे पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाया गया है। मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब पीड़ित मामा ने बताया कि पीछा करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई—वो भी “नीले ड्रम में भरकर मार देने” की चेतावनी के साथ।
मामी-भांजे का रिश्ता बना बदनामी की वजह
पीड़ित व्यक्ति ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसका भांजा काफी समय से उसके घर आता-जाता था। इसी दौरान उसकी पत्नी और भांजे के बीच नजदीकियां बढ़ीं। कुछ दिनों पहले दोनों अचानक लापता हो गए। पहले तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला, तब जाकर मामला पुलिस के पास पहुंचाया गया।
SSP कार्यालय पहुंचा पीड़ित, लगाई सुरक्षा की गुहार
अपनी फरियाद लेकर पीड़ित सीधे मुजफ्फरनगर SSP कार्यालय पहुंचा। उसने अधिकारियों को बताया कि जब उसने अपने भांजे का पीछा किया और मामी के बारे में पूछताछ की, तो उसे नीले ड्रम में भरकर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने बताया कि उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है, इसलिए उसे तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
पुलिस ने जांच शुरू की, मामी-भांजे की तलाश जारी
SSP कार्यालय में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। जानसठ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार मामी-भांजे की तलाश शुरू कर दी है। गांव और आसपास के इलाकों में दबिशें दी जा रही हैं।
गांव में फैली चर्चा, रिश्तों पर उठे सवाल
इस घटना के बाद तिसंग गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों में चर्चा का विषय यही बना हुआ है कि कैसे एक मामी अपने ही भांजे के साथ भाग गई। लोग इस रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं और घटना को सामाजिक रूप से शर्मनाक बता रहे हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर है और आरोपों की जांच की जा रही है। फरार महिला और युवक की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही, पीड़ित परिवार को हर संभव सुरक्षा देने का आश्वासन दिया गया है।
रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाली इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है। जहां एक ओर मामा को अपनी पत्नी और भांजे से विश्वासघात मिला, वहीं दूसरी ओर उसे अब अपनी और परिवार की जान की भी चिंता सताने लगी है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक कार्रवाई करती है और फरार मामी-भांजे को गिरफ्तार कर पाती है या नहीं।