जिसका लगाव जन्म भूमि से रहता है उनका ध्यान हमेशा अपनी जन्म भूमि के विकास की तरफ ही रहता है : हुलाशचन्द सबलावत

डेह, नागौर। जिसका लगाव जन्म भूमि से रहता है वह कहीं भी रहे , कहीं व्यापार करे पर उनका ध्यान हमेशा अपनी जन्म भूमि के विकास की तरफ ही रहता है । यह बात आज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय राइकों की ढांणी डेह में भामाशाह हुलाशचन्द सबलावत परिवार के पुत्रों श्रीपाल सुरेश सबलावत के द्वारा विद्यालय में भेंट किये प्रिंटर मय इस्केनर के उद्घाटन अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी दिनेश फुलवारिया ने कही
विद्यालय के संस्था प्रधान रामदेव भाकर ने कहा कि डेह के समाजसेवी पवन पहाड़िया से पिछले दिनों बताई गई समस्या पर उनकी प्रेरणा से भामाशाह सबलावत परिवार का बहुत बहुत आभार जताते हुए बताया कि विद्यालय में कक्षा कक्ष की भयंकर कमी है जिसकी पूर्ती होना बच्चों के लिए आंति आवश्यक है ।
प्रेरक व समाज सेवी पहाड़िया ने बताया कि भामाशाहों को अवगत करवाया जा चुका है शिघ्र ही इसका भी निदान होगा ।
इस अवसर पर रविंद्रसिंह तंवर , रामकिशोर जांगिड़ , एस एम सी सदस्य छोटूराम देवासी सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था
कार्यक्रम का संचालन रामकिशोर जांगिड़ ने किया ।