सोजत। क्षेत्र के ग्राम बरियाला सरहद स्थित स्टेट हाईवे 58 पर गुरुवार को एक तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार दो महिलाएं और एक पुरुष गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घटना इतनी भयानक थी कि कार पलटने के बाद उसमें सवार लोग बुरी तरह से फँस गए। कार में फँसे हुए लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को निजी वाहनों की सहायता से सोजत के राजकीय चिकित्सालय पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गम्भीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसा सोजत के स्टेट हाईवे 58 पर बरियाला गाँव की सरहद में हुआ।