सोजत, 25 अप्रैल। वरिष्ठ नागरिक समिति के तत्वावधान में सोजत शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में हमले के दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही, वर्तमान भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालय समय में परिवर्तन करने की भी मांग जिला कलेक्टर पाली के नाम ज्ञापन के माध्यम से की गई।
इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष सुरेश ओझा, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, समाजसेवी अनोपसिंह लखावत, भारत विकास परिषद अध्यक्ष देवीलाल सांखला, सोजत सेवा मंडल सचिव पुष्पतराज मुणोत, अभिनव कला मंच अध्यक्ष गोरधनलाल गहलोत, सत्यनारायण गोयल, हितेंद्र व्यास, डॉ. रशीद गौरी, रामस्वरूप भटनागर, पूर्व खेल अधिकारी सत्तूसिंह भाटी,हिरालाल आर्य, प्रकाश सोनी, शंकरलाल पारीक, ठाकुरदत्त शर्मा, जुगल किशोर दवे, उमा शंकर द्विवेदी, अशोक सेन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समस्त सामाजिक संगठनों ने एक स्वर में आतंकवाद के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करते हुए सरकार से ठोस कार्रवाई की अपील की।