सोजत रोड़ से अक्षय कुमार सेन कि रिपोर्ट।
सोजत रोड, नगर में संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर परंपरागत भव्य जुलूस का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सेन समाज द्वारा सामाजिक एकता, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक यह जुलूस नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

यह भव्य शोभायात्रा आदेश्वर भवन से प्रारंभ होकर फुलाद रोड, सुभाष मार्ग, मालियों का बास और मैन बाजार से होती हुई पुनः आदेश्वर भवन पर संपन्न हुई। जुलूस में सबसे आगे पारंपरिक पोशाकों में सजे-धजे युवा घोड़ों पर सवार होकर चल रहे थे, जो वीरता और गौरव का प्रतीक बन रहे थे। साथ ही जुलूस मे बैंड की मधुर धार्मिक धुनों पर झूमते श्रद्धालु और विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक विषयों पर आधारित आकर्षक झांकियाँ जुलूस की शोभा बढ़ा रही थीं।
नगर में विभिन्न स्थानों पर शहरवासियों व व्यापारियों द्वारा पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का आत्मीय स्वागत किया गया। उत्सव के इस अवसर पर नगर में एक धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह का वातावरण बना रहा।

इस जुलूस में अशोक जी कंटालिया वाले, ताराचंद जी, ओम जी, श्याम जी मेलावास, अक्षय कुमार, गणपत सेन, मदन जी, सुरेश जी, निर्मल जी, घनश्याम जी सेन सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मंगल गीतों के माध्यम से जुलूस की भव्यता में चार चांद लगा दिए।
उल्लेखनीय है कि जुलूस के पूर्व दिवस पर सुंदरकांड का पाठ भी आयोजन किया गया था, जिसमें समाज के समस्त बंधुओं सहित धर्मप्रेमी गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। इस आयोजन ने नगर में सामाजिक समरसता, धर्मप्रेम और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने का कार्य किया।