✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
जयपुर। सोशल मीडिया पर बनती दोस्तियां किस कदर खतरनाक मोड़ ले सकती हैं, इसका एक सनसनीखेज मामला राजधानी जयपुर से सामने आया है। जयसिंहपुरा खोर इलाके की 27 वर्षीय विवाहिता ने जालूपुरा थाने में अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड फैजान पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता के मुताबिक, कुछ समय पहले उसकी इंस्टाग्राम पर फैजान नामक युवक से जान-पहचान हुई थी। बातचीत बढ़ते-बढ़ते दोस्ती में बदल गई और जनवरी 2025 में फैजान ने उसे एमआई रोड स्थित एक होटल में मिलने बुलाया। महिला का आरोप है कि होटल में फैजान ने उसे कोल्ड ड्रिंक दी, जिसमें नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था।
बेहोशी की हालत में किया दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो
महिला का कहना है कि जैसे ही वह बेहोश हुई, फैजान ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो भी बना ली। होश में आने पर जब महिला ने इसका विरोध किया, तो फैजान ने वही वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
गहने, नकद और मोबाइल भी छीने, पति को भेजी वीडियो
आरोप है कि फैजान ने महिला से गहने, नकद रुपये और मोबाइल ऐंठ लिए। जब पीड़िता ने उसकी आर्थिक मांगें पूरी नहीं कीं, तो फैजान ने उसकी अश्लील वीडियो उसके पति को भेज दी, जिससे महिला की पारिवारिक और सामाजिक प्रतिष्ठा पर गंभीर संकट खड़ा हो गया।
थाने में दर्ज हुआ मामला, जांच शुरू
विवाहिता ने पूरी आपबीती जालूपुरा थाने में बयान के रूप में दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी फैजान के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की तफ्तीश जालूपुरा थानाधिकारी हवासिंह को सौंपी गई है, जो तकनीकी साक्ष्यों के साथ होटल की सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं।
पुलिस की अपील: सोशल मीडिया पर सतर्क रहें महिलाएं
इस मामले के बाद पुलिस ने आमजन खासकर महिलाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अजनबी से व्यक्तिगत संबंध न बनाएं और किसी के कहने पर अकेले मिलने न जाएं।
जयपुर का यह मामला न केवल सोशल मीडिया की खतरनाक हकीकत को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे अपराधी पहले विश्वास जीतते हैं और फिर उसे हथियार बनाकर महिलाओं की जिंदगी तबाह करते हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।