सोजत। सोजत शहर के राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में लंबे समय से आयुर्वेद चिकित्सक का पद रिक्त चल रहा है। इसके कारण सोजत की आम जनता को चिकित्सकीय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम- गर्मी जनित बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सक की कमी महसूस की जा रही है।
वरिष्ठ नागरिक समिति, सोजत के अध्यक्ष सुरेश ओझा ने क्षेत्रीय विधायक महोदया श्रीमती शोभा जी चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि
राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में लम्बे समय से रिक्त चल रहे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्ति हेतु शीघ्र ही कार्रवाई करावें। आयुर्वेद चिकित्सक की मांग करने वालों में अध्यक्ष सुरेश ओझा, हीरालाल आर्य, डॉ रशीद गौरी, देवीलाल सांखला, गोरधनलाल गहलोत, सत्यनारायण गोयल, हितेंद्र व्यास, श्यामलाल परिहार, मोहनलाल राठौड़ और अशोक सेन आदि शामिल हैं।