सोजत। शहरवासी इन दिनों बार-बार हो रही बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या से बुरी तरह परेशान हैं। सोजत के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है, जिससे आमजन के साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी प्रभावित हो रहा है। शनिवार शाम हुई हल्की बारिश के बाद हालात और बिगड़ गए।
बारिश के बाद शनिवार रात भर बिजली की आँख-मिचौली चलती रही, जिससे नागरिकों की नींद भी हराम हो गई। कुछ क्षेत्रों में तो पूरी रात बिजली बंद रही। रविवार सुबह 6 बजे बिजली फिर से गुल हो गई, जो करीब साढ़े नौ बजे लौटी। इस भीषण गर्मी में ऐसी स्थिति लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है।
शहर की बिजली आपूर्ति दो फीडर – सिटी सेकंड फीडर और किला सर्किट – के माध्यम से होती है। इनमें सिटी सेकंड फीडर की हालत सबसे अधिक खराब है। वहीं किला सर्किट से जुड़े उत्तरी क्षेत्र में भी लगातार कटौती जारी है। दिनभर काम से थकाहारा इंसान घर पहुचता है मौसम भी ठिक ठाक हो जाता है सोचता है आराम से सोउगा लेकिन तभी बिजली साथ छोड़ देती है ।
अब शाम और रात का समय बारिश से बढी उम्मस बिजली गायब लगभग पुरी रात आँखो खोल कर बिजली आने के इंतजार मे ही कट जाती है, वही दिन मे व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी इस कटौती से काफी परेशानी हो रही है, विशेषकर वे व्यवसाय जो पूर्णतः बिजली पर निर्भर हैं, जैसे कम्प्यूटर से जुडी सेवाएं, इलेक्ट्रॉनिक्स, सैलून, फोटोकॉपी आदि।
डिस्कॉम ने बताई तकनीकी खराबी
सोजत डिस्कॉम के सहायक अभियंता राजेंद्र कुमावत ने बताया कि शनिवार की बारिश से कई जगहों पर बिजली लाइनें खराब हो गई थीं, जिससे सप्लाई बाधित हुई। विशेष रूप से सिटी सेकंड फीडर में अधिक दिक्कतें आईं, जिन्हें रविवार सुबह तक ठीक कर दिया गया है। स्थानीय स्तर पर आ रही अन्य शिकायतों का समाधान भी शीघ्र किया जा रहा है।
बिजली विभाग से अपेक्षा:
आगामी दिनों में तेज गर्मी पड़ने की संभावना को देखते हुए शहरवासी चाहते हैं कि बिजली विभाग व्यवस्था को सुदृढ़ करे और ऐसी समस्याएं दोबारा न हों। नागरिकों की अपेक्षा है कि विभाग हर खराबी का जल्द समाधान करे और बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए रखे।
नागरिकों की मांग:
फीडरों की नियमित निगरानी की जाए
समय पर ट्रांसफॉर्मर और लाइन की मरम्मत हो
शिकायत निवारण प्रणाली को मजबूत किया जाए
गर्मी के मौसम में अतिरिक्त स्टाफ तैनात हो
इस समय बिजली विभाग की सक्रियता और तत्परता ही नागरिकों को राहत दे सकती है।
