सोजत रोड। वरिष्ठ नागरिक समिति सोजत रोड द्वारा नगर के फुलाद मार्ग स्थित बस स्टेण्ड पर रविवार को शीतल जल मंदिर (वॉटर हट) का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संरक्षक सम्पतराज मोदी, शिक्षाविद हिम्मतराज शर्मा, समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, थानेदार जब्बरसिंह राजपुरोहित, मुंशी नाथुराम माली, डॉ. वासुदेव सांखला और डॉ. हुकमीचंद रामनाणी ने प्रातःकाल अमृतवेला में फीता काटकर वॉटर हट का उद्घाटन किया।
वॉटर हट को सुमित सेन द्वारा इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि पथिकों को छाया सहित ठंडे जल की सुविधा मिले। जल व्यवस्था के संयोजक सुरेश पोरवाल एवं साधना पोरवाल ने जानकारी दी कि गर्मी के पूरे मौसम में यात्रियों व राहगीरों के लिए शीतल जल सेवा कैम्पर के माध्यम से निरंतर उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला दल द्वारा मंगलगान और जल कलश की पूजा से हुई, जिसमें शकुन्तला शर्मा, माधुरी पोरवाल, सुनीता पावेचा और इन्द्रा प्रजापत शामिल रहीं। सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर निधि पोरवाल ने किया।
इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक किशनचंद गुलेच्छा, महेन्द्र मोदी, स्वर्णलता मोदी, अशोक पोरवाल, रतनलाल प्रजापत, नेमीचंद पावेचा, दाऊदयाल व्यास, राजू माली, गोपीकिशन, वीरमराम, किशन सेन, अमराराम, गिरधारीलाल गोयल, पूरणमल सोनी, हेमाराम सोलंकी, भोलाराम, रतनलाल मेवाड़ा और हरिसिंह नाथूसिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
सचिव अशोक जांगला ने बताया कि वॉटर हट में आर.ओ. शुद्ध ठंडा जल अंतिम बस सेवा तक उपलब्ध रहेगा तथा यात्रियों को बसों तक वालंटियर्स द्वारा जल सेवा दी जाएगी।