व्यंग्यकार कवि हलीम आईना 18 को दिल्ली में होंगे सम्मानित
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
कोटा। कवि हलीम आईना को हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा उत्कृष्ट दोहा लेखन के लिए ‘हिन्दुस्तानी भाषा काव्य प्रतिभा सम्मान -2025’ से अलंकृत किया जायेगा।संस्था के अध्यक्ष सुधाकर पाठक व समन्वयक विनोद पाराशर के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 51दोहाकारों में टॉप टेन दोहाकारों में हलीम आईना का चयन हुआ है। इस अवसर पर साझा दोहा संग्रह ‘नाविक के तीर ‘ का लोकार्पण भी दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में किया जायेगा। बद्रीलाल दिव्य ने बताया कि हलीम आईना के अब तक तीन कविता संग्रह ”हँसो भी, हँसाओ भी’, ‘हँसो, मत हँसो!’, ‘आईना बोलता है!’ प्रकाशित होकर चर्चित हैं,तथा दोहा संग्रह ‘कवि जब भरे उड़ान ‘ प्रकाशकाधीन है।