सोजत। सोजत के बागावास गांव से गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। ब्राह्मणों की ढीमड़ी बेरे की रहने वाली 18 वर्षीय पायल व्यास की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, पायल खेत में फसलों की सिंचाई कर रही थी। सिंचाई पूरी होने के बाद जब वह पानी की मोटर बंद करने गई, तभी उसे करंट लग गया। बिजली के तेज झटके से वह मौके पर ही गिर गई और उसकी मौत हो गई।
सोजत थाने के मुख्य आरक्षी शफी मोहम्मद ने बताया कि मृतका हीरालाल व्यास की पुत्री थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय चिकित्सालय सोजत की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बागावास गांव में इस दुखद घटना से शोक की लहर है।