✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा

सोजत सिटी। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र नवचौकिया में गुरुवार 1:00 उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक किराना स्टोर और चाय की दुकान में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि समय रहते स्थानीय लोगों की सजगता और तत्परता के चलते आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ी जनहानि टल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 1 बजे किराना दुकान aur , चाए बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग ने तुरंत पास ही स्थित की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दुकानों में रखा सामान धू-धू कर जलने लगा। दुकानदार की परचूनी दुकान में रखा फ्रिज, टीवी, तेल, घी, मसाले, बिस्कुट, नमकीन, कोल्ड ड्रिंक्स, आदि सभी सामग्री जलकर नष्ट हो गई।
आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बाल्टियों में पानी भरकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान नगर पालिका या दमकल विभाग की कोई मदद नहीं पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई।
किसी प्रकार की जनहानि नहीं:
सौभाग्य से आग लगने के समय दुकान में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। दुकान स्वामी श्री राम जनरल स्टोर के मालिक भीकाराम व अन्य परिजनों ने स्थानीय नागरिकों का आभार जताया जिन्होंने समय पर मदद कर जान-माल की बड़ी हानि को टाल दिया।
स्थिति अब सामान्य:
घटना के बाद क्षेत्र में स्थिति अब सामान्य है, लेकिन घटना ने व्यापारियों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन से उचित मुआवजा व सुरक्षा उपायों की मांग की जा रही है।