परीक्षा परिणाम पाकर बच्चों के खिले चेहरे
छात्रा अलायका दूसरे व छात्र मोहम्मद उमैर रहे तीसरे स्थान पर
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। परीक्षाएं पूर्ण होने के बाद बच्चों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार रहता है। जैसे ही उनका परीक्षा परिणाम आते हैं उनकी बांछें खिल जाती हैं अच्छे अंक आने पर परिवार में खुशियां छा जाती है और मिठाई बांटकर एक दूसरे का मीठा मुंह कराया जाता है बच्चों को भी इनामात देकर नवाजा जाता है जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो जाती हैं। विजय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के नर्सरी की छात्रा अलायका पुत्री मोहम्मद रिजवान व छात्र मोहम्मद उमैर पुत्र अब्दुल जावेद सिलावट ने कक्षा में दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिस पर स्कूल स्टॉप वह रिश्तेदारों ने खुशी का इजहार करते हुए अलायका व मोहम्मद उमैर को दिली मुबारकबाद पेश की तथा इनामात देकर नवाजा।