गौपुत्र सेना सोजत ने करवायी जोधपुर, सोजत, बगडी अस्पताल भर्ती मरीजों के लिये आपतकालीन में 4 युनिट ब्लड की व्यवस्था
रक्तवीर गौपुत्र यशपाल सिंह, शंकर मेवाडा, ओमप्रकाश सिरवी, प्रकाश मालवीय ने आपतकालीन स्थिती में किया रक्तदान
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। सोजत सरकारी अस्पताल में एडमिट पेशेंट को A- खुन की आवश्यकता थी रक्तवीर शंकर मेवाडा व बगडी सरकारी अस्पताल में एक बहन डिलवेरी केस मे B+ खुन की आवश्यकता थी रक़्तवीर यशपाल सिंह राजपुरोहित रामासनी बाला, सोजत अस्पताल मे माता जी B+ खुन की आवश्यकता थी रक्तवीर ओमप्रकाश सिरवी ने किया रक्तदान व जोधपुर बाइन एण्ड जाइन्ट अस्पताल में एक बुर्जग B- खुन की आवश्यकता थी रक्तवीर प्रकाश मालवीय ने किया रक्तदान। सुचना मिलने पर गौपुत्र सेना ने 4 युनिट ब्लड की तुरंत व्यवस्था करवायी
व्यवस्था में गौपुत्र सेना पाली जिला प्रभारी दिनेश मेवाडा, जिला उपाध्यक्ष रवी मेवाडा, जिला प्रचारक प्रकाश राठौड़, रुद्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश मेवाडा, रोहीत बन्ना, दिलीप मेवाडा, कालुराम मेवाडा, गौपुत्र सेना सोजत ब्लड बैक स्टाप मजहर हुसैन भाई का सराहनीय योगदान रहा। गौपुत्र सेना सोजत सन 2015 से गौसेवा रक्तदान व मानव सेवा निस्वार्थ भाव से कर रही है जब भी आपतकालीन स्थिती मे जरुरतमंद को मदद की आवश्यकता होती वहां सेवा प्रदान करती है।
