
झुलते तार बने परेशानी का सबब बड़ा हादसा होने की संभावना
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। स्थानीय सिरवियों के बास में लाईट पोल पिछले लम्बे समय से आधा झुक गया है जिसके तार नीचे लटक कर झूल रहे हैं। आंधी तूफान में बड़ा हादसा होने का लोगों में भय बना रहता है। जो मोहल्ले वासियों के लिए सर दर्द और परेशानी का सबब बने हुए हैं। पोल नीचे से काफी जगह से टूट गया है। मोहल्लेवासी गजेंद्र सिंह माफावत ने बताया कि बिजली विभाग को काफी बार सूचित किया गया पर बिजली पोल नहीं बदला गया। तथा आल लाइन शिकायत 181नम्बर पर कितनी बार सूचित किया पर कोई समाधान नहीं हुआ। उस पोल के झुक जाने से घर के आस पास घरों पर लाइट तार आ रहे हैं आधी तूफान के समय तो तार घरों की छत से टकराते हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लोग अपने घर की छत पर जाने से भी डरते हैं। मोहल्ले वासियों का कहना है कि इस समस्या से हमें शीघ्र निजात दिलाई जाए ताकि कोई बड़ा हादसा नहीं हो।

