सौम्या सिंह राठौड़ ने दसवीं बोर्ड में प्राप्त की ऐतिहासिक उपलब्धि
ननिहाल में मनाई खुशियां किया भव्य अभिनंदन


वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। मेहंदी नगरी सोजत की नवासी सौम्या सिह ने दसवीं बोर्ड में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सम्पूर्ण आसिंद तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता, गुरुजनों व समाज का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम के बाद पहली बार सोजत आने पर ननिहाल में भव्य अभिनंदन किया गया। नाना सत्तू सिंह भाटी मामा महिपाल सिंह व भवानी सिंह ने साफा माला पहनाकर व चुनरी ओडा कर व कुमकुम तिलक लगाकर बहुमान किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सत्तू सिंह भाटी ने कहा कि सौम्या सिंह न केवल पढ़ाई में अव्वल हैं बल्कि उनका आचरण, व्यवहार और अनुशासन भी प्रेरणादायक है। मम्मी नीतू सिंह ने कहा कि बिटिया ने हमारे सपनों को साकार कर दिया। उसने कभी पढ़ाई को बोझ नहीं समझा और हमेशा आत्म अनुशासन से मेहनत करती रही।


सौम्या सिंह ने विशेष बातचीत में बताया कि वो दो भाई-बहनों में एक हैं और उनके पिता सत्येंद्र सिंह राठौड़ पेशे से शिक्षक हैं। सौम्या ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने नियमित रूप से अध्ययन किया और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा। सौम्या ने कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता का मार्गदर्शन और स्कूल शिक्षकों का योगदान अहम रहा। उन्होंने कहा कि नियमित अध्ययन और सकारात्मक सोच से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को मेहनत और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।
यह थे उपस्थित
भंवर सिंह भाटी, नाथूसिंह भाटी, सत्तूसिंह भाटी, अजीत सिंह, भवानी सिंह, महिपाल सिंह, नीतू कंवर, प्रीति कंवर, नैहा कंवर, सुशीला कंवर, धीरज गुप्ता, राकेश भाटी, दिनेश सोलंकी, भव्यराज भाटी, नैतिक भाटी, देवांश भाटी, गौराक्ष भाटी, आराध्या सिंह आदि कई गणमान्य जन उपस्थित थे।

