सोजत सिटी। युवा नेता निहाल सिंह दहिया सामाजिक सरोकारों और राजनीतिक सक्रियता और जनसेवा के संगम से गढ़ी गई उनकी पहचान आज पूरे क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है।
छात्र जीवन में ही NSUI कि नितीयो से प्रेरणा लेकर छात्र हितो के लिए आवाज बुलंद कि उनकी कार्यशैली और छात्र हितो के प्रति संघर्ष को पहचाते हुए काँग्रेस ने युवा काँग्रेस महासचिव के रुप मे क्षेत्र में सक्रिय जिम्मेदारी सोपी।
श्री नरपत सिंह दहिया के सुपुत्र निहाल सिंह की शिक्षा यात्रा आदर्श विद्या मंदिर और नाकोड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर, जोधपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा तक पहुँची। लेकिन उनका असली परिचय बना जनसेवा और संगठनात्मक क्षमता से।
राजनीति में उन्होंने युवा कांग्रेस महासचिव (सोजत विधानसभा) के रूप में कदम रखा और संगठन को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके समर्पण को देखते हुए 22 अगस्त 2023 को उन्हें सोजत नगर कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, जो कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा की गई एक सराहनीय घोषणा थी।
निहाल सिंह न सिर्फ कांग्रेस संगठन में, बल्कि B.R.O हिंडोन सिटी संगठन, अग्निवीर योजना विरोध (आहोर प्रभारी), राजकीय महाविद्यालय सोजत की विकास समिति सदस्य, और राहुल प्रियंका गांधी सेना पाली के पूर्व जिलाध्यक्ष जैसे अनेक पदों पर कार्य कर चुके हैं।
कोरोना महामारी के समय उनका मानवीय चेहरा सामने आया जब उन्होंने जरूरतमंदों तक मास्क, सैनिटाइज़र और खाद्य सामग्री पहुँचाई। अपने दादा स्व. अमरसिंह जी दहिया और माता स्व. श्रीमती सोना कंवर जी की स्मृति में सोजत के राजकीय चिकित्सालय में डायलिसिस हॉल का निर्माण भी करवाया।
वे कहते हैं, “राजनीति मेरे लिए सिर्फ सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा का संकल्प है। मेरा लक्ष्य हर आम आदमी तक पहुँचना और उसकी पीड़ा को दूर करना है।”
राजनीति मे उन्हें श्री गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली से विशेष स्नेह और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इन नेताओं को वे अपना आदर्श मानते हुए उनकी सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा से राजनीति में सेवा को सर्वोपरि मानते है।
निहाल सिंह दहिया आज की राजनीति में ईमानदारी, समर्पण और युवा ऊर्जा का प्रतीक बनकर उभरे हैं। सोजत सिटी को उन पर गर्व है, और आने वाले समय में उनसे और भी बड़े सामाजिक-राजनैतिक योगदान की अपेक्षा की जाती है।