अकरम खान कि रिपोर्ट।
पाली, 1 जून। आज पाली में खरादी समाज अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। समाज के वोटर्स ने भारी संख्या में भागीदारी निभाई और पूरे दिन चुनावी माहौल गर्माया रहा।
इस बार अध्यक्ष पद के लिए दो मजबूत दावेदार, अजीज फौजदार और इमरान फौजदार आमने-सामने थे। वोटिंग सुबह से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चली। मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई, जहां हर पल समीकरण बदलते नजर आए।
पहले चरण की गिनती में दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत मिले257-257, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया। इसके बाद दूसरे चरण की गिनती में स्थिति लगातार बदलती रही और दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आए। काउंटिंग स्थल के बाहर समर्थकों की धड़कनें तेज होती जा रही थीं।
अंततः नतीजों में अजीज फौजदार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इमरान फौजदार को 99 वोटों से हराकर जीत हासिल की। अजीज फौजदार को दुसरे चरण मे कुल 301 वोट मिले, जबकि इमरान फौजदार को 202 वोट प्राप्त हुए।
इस कांटे की टक्कर वाले मुकाबले पर पुरे पाली कि नजर थी।और आखिर जीत अजीज फौजदार की हुई। जीत से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और समाज के कई लोगों ने उन्हें बधाइयाँ दीं। वहीं इमरान फौजदार के समर्थकों ने भी उनके प्रयासों की सराहना की और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने पर गर्व जताया।
खरादी समाज के इस चुनाव ने न सिर्फ लोकतंत्र की भावना को मजबूत किया बल्कि समाज में एकजुटता और सक्रिय भागीदारी का भी परिचय दिया।