अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत सिटी।राजकीय जिला चिकित्सालय सोजत में गत मंगलवार को लाम्बिया (जैतारण) निवासी एक 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बच्चेदानी का सफल ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक गेहलोत द्वारा किया गया। महिला पिछले पांच वर्षों से बच्चेदानी की समस्या से पीड़ित थी। ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति में सुधार होने पर रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
इस संबंध में जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि अब से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जिला अस्पताल में बच्चेदानी के ऑपरेशन नियमित रूप से किए जाएंगे। इससे सोजत और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं को बच्चेदानी संबंधी उपचार के लिए अन्य शहरों के निजी अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि सोजत अस्पताल में प्रसव तथा अन्य स्त्री रोगों के इलाज के लिए जैतारण, बिलाड़ा, रायपुर, गुड़ा कला, हरियामाली सहित दर्जनों गांवों से मरीज आते हैं। ऐसे में सोजत का राजकीय जिला अस्पताल इन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है।
उक्त ऑपरेशन को सफल बनाने में डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. रमेश चौधरी, डॉ. लक्ष्मीनारायण, शंभु दयाल, जितेंद्र देवासी, गोविंद एवं रमेश ने विशेष सहयोग प्रदान किया।