हज यात्रा 2025 के लिए 122422 हाजी हज के लिए साउदी अरब मक्का मुकर्रमा पहुंचे
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही के साथ हाजी सैयद आरिफ़ अली

जोधपुर। आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला ईकाई के अध्यक्ष हाजी सय्यद आरीफ अली ने बताया कि मीडिया सेल इंडियन हज मिशन मक्का मुकर्मा से विशेष जानकारी के अनुसार 1 जून 2025 रात 12:00 तक हिंदुस्तान से आखरी फ्लाइट जद्दा पहुंची हाजी सय्यद आरीफ अली अध्यक्ष ने बताया कि इस साल हिंदुस्तान से 379 फ्लाइट के जरिए एक लाख बाईस हजार चार सौ बाईस हाजी मक्का मुकर्म हज के लिए पहुंचे, ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला इकाई के सेक्रेटरी हाजी शहजाद अंसारी ने बताया कि मीडिया सेल इंडिया हज मिशन मक्का मुकर्मा से जनाब युनूस आज़मी के अनुसार 3 जून मंगलवार 7 जिलहिज्जा से हाजियों का मीना जाना शुरू होगा 5 जून गुरुवार को व कूफी अराफात होगा 6 जून शुक्रवार को शौतान को रमी, कुर्बानी,हलक बाल कटवाना, ये तीनों अरकान कर लें ने के बाद नहा कर अहराम उतारना होगा,अब अहराम की पाबन्दी खत्म हो जाएगी ऑल इंडिया हाज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष जनाब मसरूर खान ने विशेष जानकारी दी हज कमेटी आफ इंडिया के काउंसिल जनाब फ़ैज़ अहमद सूरी व जब अब्दुल जलील और इन्डिया के कौनिनेटर हज व्यवस्था, इन्तेज़ाम, व्यवस्था, देखने का कार्य करेंगे उपाध्यक्ष मसरूर खान ने बताया कि मीडिया सेल इंडिया हज मिशन मक्का मुकर्मा के जनाब मोहम्मद यूनुस आज़मी की रिपोर्ट में बताया कि अब तक 15 हाजियों का इंतकाल हो गया इनमें से 6 हज ग्रुप ऑर्गेनाइजेशन से है अल्लाह ताला जन्नते फिरदौस में अल्लाह मुकाम अता फरमाए।

