अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत सिटी के उभरते हुए युवा राजनीतिक नेता और समाजसेवी पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष निहाल सिंह दहिया का 29वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। यह विशेष अवसर शहर के प्रतिष्ठित होटल हाइवे होल्ड में आयोजित हुआ, जहां उनके परिवारजन और घनिष्ठ मित्रों ने उपस्थिति दर्ज कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई, जिसके बाद निहाल सिंह ने सभी को मिठाई खिलाकर अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण दिन की खुशी साझा की। छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे निहाल सिंह दहिया ने अब तक विभिन्न पदों पर कार्य कर जनसेवा को अपनी प्राथमिकता बनाए रखा है। वे सदैव सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में अग्रणी रहे हैं।
इस शुभ अवसर पर उनके पिता श्री नरपत सिंह दहिया समेत कई गणमान्य अतिथि और साथीजन मौजूद रहे। उपस्थित लोगों में दिलीप सिंह भाटी, प्रवीण सांदू, ईश्वर सिंह, भूपेन्द्र सिंह, युनूस खान, किशन ढंचा, प्रभु सिंह, मोहम्मद गयूर कुरैशी सहित अनेक मित्र और रिश्तेदार शामिल रहे।

कार्यक्रम में सभी ने निहाल सिंह दहिया के उज्जवल भविष्य और सफल राजनैतिक जीवन की कामना की। जन्मदिन का यह आयोजन न सिर्फ एक पारिवारिक समारोह था, बल्कि यह भी देखने को मिला है कि युवा नेतृत्व और जनसेवा किस प्रकार आमजन को अपने साथ जोड़ लेता है और सर्वप्रिय हो जाता है।
इस मौके पर निहाल सिंह ने बताया कि सेवा कार्य जारी रहेगे मै हर समय हर क्षेत्रवासी के साथ खड़ा रहुगा और मेरा उद्देश्य राजनीति से सेवा को सर्वोपरि रखना है।