✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत सिटी, 4 जून 2025 — सोजत के मेहंदी उद्योग जगत से एक अत्यंत दुखद समाचार सामने आया है। शहर के प्रतिष्ठित और अत्यंत सम्मानित उद्योगपति आदरणीय श्री गौतमचंद कोरीमुथा (सुपुत्र स्वर्गीय श्री विशनराज कोरीमुथा) का आज बुधवार, दिनांक 4 जून 2025 को पुणे में दुखद निधन हो गया। स्वर्गीय श्री गौतमचंद कोरीमुथा का मेहंदी उद्योग में उल्लेखनीय योगदान रहा है और वे सोजत के व्यापारिक व सामाजिक क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत के रूप में जाने जाते थे।
पुणे स्थित निवास पर ली अंतिम सांस
उनका देहावसान पुणे स्थित उनके निवास स्थान पर हुआ। उनके परिवारजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अंतिम यात्रा आज दोपहर 5:30 बजे उनके पुणे स्थित निवास से निकाली जाएगी।
निवास स्थान का पता:
गौतमचंद राजेश पंकज कोरीमुथा
1104, F बिल्डिंग,
DSK चंद्रदीप सोसायटी,
मुकुंद नगर, पुणे।
सामाजिक और उद्योग जगत में शोक की लहर
स्वर्गीय गौतमचंद जी का नाम “राजेश मेहँदी उद्योग, सोजत सिटी” से वर्षों से जुड़ा रहा है। उनकी कार्यशैली, विनम्रता और समाजसेवा के प्रति समर्पण भाव को आज भी सोजतवासी बड़े आदर और श्रद्धा से याद करते हैं। उनके निधन से मेहंदी उद्योग, व्यापारिक समुदाय तथा समूचे सोजत शहर में शोक की लहर दौड़ गई है।
दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें एवं परिवार को इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान करें।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार को यह वज्र समान पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति। 🙏