बरियाला (गागुड़ा), सोजत | 11 जून 2025:
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बरियाला (गागुड़ा), सोजत में चल रहे भारतीय भाषा समर कैम्प के द्वितीय दिवस का आयोजन आज उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक श्री जोगेन्द्र बंजारा ने गुजराती भाषा के विषय पर संवाद और वार्तालाप की विभिन्न शैलियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बच्चों और उपस्थित अभिभावकों को गुजराती भाषा की मूल बातें, दैनिक उपयोगी वाक्य और संवाद के माध्यम से प्रभावी संप्रेषण के तरीके सिखाए।

शिविर प्रभारी श्री मोहम्मद सुल्तान खान ने भी शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह शिविर 10 जून से 16 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गुजराती भाषा से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। इसका उद्देश्य बच्चों और ग्रामवासियों को भाषा की बुनियादी समझ देना है, जो उनके भविष्य में उपयोगी सिद्ध होगी।

इस आयोजन में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक, तथा ग्रामवासी प्रभु सिंह, अजय सिंह, डूँगर सिंह, विक्रम सिंह, धीरेन्द्र सिंह, साथ ही आँगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पवन कंवर और श्रीमती प्रियंका उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र में भी भाषाई शिक्षा के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ रहा है।