डाकघर में 21 जुलाई से सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन का कार्य, डाकघर से पासपोर्ट की डिलीवरी में हाजियों को हो रही परेशानी
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
जोधपुर। ऑल इंडिया हाज वेलफेयर सोसाइटी जोधपुर जिला इकाई के अध्यक्ष हाजी सैयद आरिफ अली ने बताया कि राजस्थान सहित देश भर के कई राज्यों के डाकघर में 21 जुलाई से सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन का कार्य शुरू हुआ है और आईटी 1.0 का स्थान आईटी 2.0 ने लिया अगले दिन 22 जुलाई को नए सॉफ्टवेयर पर काम शुरू हो गया लेकिन डाक विभाग ने बगैर तैयारी सॉफ्टवेयर ग्रेड सेशन किया जिसका परिणाम यह हुआ कि डाकघर में सभी ऑनलाइन सेवाएं अटक अटक कर चल रही हैं स्पीड पोस्ट के लिए लंबी लाइन लग रही है थर्मल प्रिंटर कमी से डाकघर से पासपोर्ट की डिलीवरी में परेशानी आ रही है 2026 में हज पर जाने वाले हज यात्रियों को 31 जुलाई 2025 तक हज फार्म भरने की अंतिम तारीख है जिन लोगों ने पासपोर्ट बनवाए हैं और तत्काल फीस देकर पासपोर्ट जारी करवायें है और पासपोर्ट प्रिंट हो चुके हैं लेकिन स्पीड पोस्ट की ऑनलाइन सुविधा व्यवस्थित नहीं होने के कारण समय पर पासपोर्ट नहीं मिल पा रहें हैं सोसायटी के उपाध्यक्ष मशरूर खान ने विशेष जानकारी दी है कि डाकघर के कर्मचारियों ने और भारतीय डाक संगठन ने भी चीफ पोस्टमास्टर जनरल को पत्र लिखकर सॉफ्टवेयर की खामियां तुरंत दूर करने को कहा है ताकि समय पर भी स्पीड पोस्ट सुविधा सही स्थिति हो जाए इस परेशानी को देखते हुए ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला इकाई के सेक्रेटरी हाजी शहजाद अंसारी ने बताया कि हज अल्पसंख्यक मंत्रालय हज विभाग , भारत सरकार को 2026 में जाने वाले हाजियों के लिएआन लाइन फॉर्म भरने की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की है जो हाजी 2026 में हज पर जाने के ख्वाहिश रखते हैं वह लोग भी जिन्होंने पासपोर्ट बनवाए हैं आने पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकें सऊदी सरकार ने भारत सरकार को हाजियों का जो कोटा निर्धारित किया है उतने ही तादाद में अपने फॉर्म भरे जा सकेंगे सोसायटी के फिटनेस डायरेक्टर नौशाद अंसारी ने बताया कि 31 जुलाई 2025 को रात 11:55 तक ऑनलाइन हज फार्म सोजती गेट चांद सा तकिया जया एस टी डी और, चील घर चौराहा जमजम इंटरप्राइजेज , और घर बैठे फॉर्म भरने के लिए मोबाइल नंबर 9001466212 पर कॉल लगाकर घर बैठे ऑनलाइन अपने हज के फार्म भरवा सकते हैं यह सुविधा 31 जुलाई 2025 रात 11:30 बजे तक जारी रहेगी जिन लोगों ने ऑनलाइन हज के फॉर्म भरे हैं उनके कर नंबर आने शुरू हो गए हैं और सोसाइटी में हाजियों के फिटनेस के लिए ऋषि जी प्रताप नगर में रोजाना सुबह 11:00 से 12:00 तक फिटनेस के लिए जांच की जाएगी और आधुनिक मशीनों द्वारा उनको पैदल चलने की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि हज के दौरान 7 से 8 किलोमीटर चलनेकी क्षमता बनी रहेऔर उनको हज की तैयारी की कराई जाएगी।