✍ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा

सोजत सिटी।
इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) उपखंड सोजत द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक महत्त्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ को सौंपा गया जिसमें पत्रकारों के अधिकारों और सुविधाओं के लिए ठोस मांगें की गईं।
IFWJ सोजत उपखंड अध्यक्ष कैलाश गहलोत के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में बताया गया कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, लेकिन आज भी उन्हें बुनियादी सुविधाओं और अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सरकार की ओर से पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, जिसके चलते यह मांग पत्र सौंपा गया।
ज्ञापन में रखी गईं प्रमुख मांगें:
1. सहायक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की स्थापना – सोजत उपखंड स्तर पर एक स्थायी सूचना कार्यालय खोला जाए ताकि पत्रकारों को त्वरित जानकारी एवं सरकारी योजनाओं की पहुँच मिल सके।
2. रियायती दरों पर भूखंड आवंटन – सोजत नगरपालिका, सोजत रोड नगर पालिका एवं बड़ी ग्राम पंचायतों में सक्रिय पत्रकारों को रियायती दर पर आवासीय भूखंड दिए जाएं।
3. आवागमन सुविधा – रोडवेज, अनुबंधित और निजी बसों में पत्रकारों के लिए निशुल्क पास की व्यवस्था की जाए।
4. सुरक्षा सुनिश्चित करना – पत्रकारों को कार्यस्थल पर मानसिक व शारीरिक सुरक्षा की गारंटी दी जाए, विशेषकर संवेदनशील खबरों की रिपोर्टिंग के दौरान।
5. टोल नाको पर टोल फ्री सुविधा – हाईवे पर पत्रकारों को टोल नाकों से निशुल्क गुजरने की सुविधा दी जाए, जिससे वे तुरंत घटनास्थलों पर पहुंच सकें।
ज्ञापन की प्रतियां इन अधिकारियों को भी भेजी गईं:
मुख्यमंत्री के अलावा यह ज्ञापन राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद पी.पी. चौधरी, जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, RTO पाली, विधायक शोभा चौहान, पालिकाध्यक्ष, एलएनटी पाली, अधिशाषी अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख पत्रकार:
इस अवसर पर IFWJ से जुड़े पत्रकार राजेन्द्रसिंह दुदौड़, दिलखुश गहलोत, प्रकाश राठौड़, भुवनेश टांक, चेतन व्यास, मीठालाल पंवार, संजय परिहार, भवानीसिंह बागावास, महावीर गहलोत, अजय जोशी, अशोक गहलोत, सोजत न्यूज़ संपादक ओमप्रकाश बौराणा, अकरम खां, हरीश गहलोत, ताराचंद गहलोत, गजेन्द्र गहलोत, अब्दुल समद राही सहित उपखंड क्षेत्र के अनेक मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
पत्रकारों की उम्मीद:
ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने यह उम्मीद जताई कि सरकार उनके हितों की अनदेखी नहीं करेगी और जल्द ही ठोस कदम उठाकर उन्हें आवश्यक सुविधाएं एवं अधिकार प्रदान करेगी। IFWJ का यह प्रयास न सिर्फ सोजत बल्कि समूचे प्रदेश के पत्रकारों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन सकता है।
यह कदम पत्रकार बिरादरी के हक़ की आवाज़ है — अब सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस आवाज़ को सुने और सकारात्मक निर्णय ले।