हज पर जाने वाले हाजियों के ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख 7 अगस्त 2025 तक बढ़ाई
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
जोधपुर। आल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला ईकाई के उपाध्यक्ष मशरूर खान ने बताया कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने सर्कुलर नंबर 6 के द्वारा 2026 में हज पर जाने वाले हाजियों के लिए 7 अगस्त 2025 तक हाजियों के ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ाया गया है जो हाजी लोग 2026 में जाने वाले हज का ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं और जिन हाजियों के पासपोर्ट बनकर आ गए हैं वह अपना ऑनलाइन हज का फॉर्म ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी जोधपुर जिला ईकाई के द्वारा सोजती गेट चांद शाह तकीया ज़ोया एस टी डी व जम जम एंटरप्राइजेज चील घर चौराहा आन लाइन फार्म भरवा सकते हैं और सोसाइटी के मोबाइल नंबर 9001466212 पर कॉल करके घर बैठे आन लाइन हज का फॉर्म भरवा सकते हैं ऑल इंडिया वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिले इकाई के फिटनेस डायरेक्टर नौशाद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2026 में जाने वाले हाजियों ने ऑनलाइन हज का फॉर्म भरवारा है जिनके कवर नंबर आ गए हैं उन सभी हाजियों के लिए ऋषि जी प्रताप नगर बस स्टैंड के पास सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक हाजियों की फिटनेस जांच और प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें आधुनिक मशीनों से हाजियों को 7 किलोमीटर से 8 किलोमीटर तक पैदल चलने की क्षमता विकसित कराई जा रही है और हर रविवार को 11:00 बजे से 12:00 तक हाजियों का डाक्टर के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी चेकअप करा कर स्वास्थ संबंधी सलाह देकर उनकी समस्या का निवारण किया जा रहा है ऑनलाइन हाजियों के फॉर्म भरने के लिए मशहूर खान, रज्जाक खान, सलाउद्दीन शेख, गुलाम सफदर, मोहम्मद यूनुस नागोरी, और और ऋषि जिम में फिटनेस डायरेक्टर नौशाद अंसारी द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उनके सहयोगी आमिर अंसारी, फैयाज अली, एजाज खान, शाहरुख अंसारी
और महिला विंग के सदस्या जाहिदा गोरी ,चमन बानो, चंदा ख़ानम अपनी सेवाएं हाजियों की खिदमत में उपस्थित रहेंगी।