
श्री वैद्य सेन समाज सामूहिक विवाह समिति की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
सोजत। श्री वैद्य सेन समाज सामूहिक विवाह समिति (मुख्यालय सोजत सिटी) की कार्यकारिणी की सभा मुख्यालय श्री वैद्य सेन समाज बगीची पर सम्पन्न हुई। इस सभा में समिति के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य, प्रतिष्ठित समाज बंधु, समाज के पांच खेड़ों के अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों एवं अनेक समाज बंधुओ ने उपस्थित होकर आगामी अक्षय तृतीया (30 अप्रैल 2025) को प्रस्तावित सामूहिक विवाह समारोह पर विस्तृत चर्चा एवं विचार विमर्श किया। साथ ही समस्त चौरासी वैद्य सेन समाज का आह्वान किया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में अधिकाधिक विवाह योग्य जोड़ो का पंजीकरण कराएं। न्यूनतम सात जोड़े पंजीकृत होने पर जिस क्षेत्र से अधिक जोड़ो का पंजीकरण होगा, समिति द्वारा उस क्षेत्र में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। सामूहिक विवाह समारोह हेतु पंजीयन की प्रक्रिया आगामी 01 जनवरी 2025 से प्रारम्भ होगी।अतः आप सभी समाज बंधुओ से श्री वैद्य सेन समाज सामूहिक विवाह समिति का अनुरोध है कि आप अपने-अपने क्षेत्रों में श्री वैद्य सेन समाज के विवाह योग्य युगलों के परिजनों को प्रेरित कर अधिकाधिक संख्या में पंजीयन करवाकर आगामी सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने में सहयोग करें, साथ ही समिति को समाज के सभी भामाशाहों का आशीर्वाद अपेक्षित है।