क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का हुआ भव्य उद्घाटन

डेह, पवन पहाड़िया।
कस्बे के कुंजल माता मंदिर में आयुर्वेद विभाग एवं राजस्थान सरकार की अनुसूचित बाहुल्य संघठन क्षेत्र अंतर्गत क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन आज हुआ जिसमे भगवान धन्वतरि की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके शुरुआत हुई। शिविर प्रभारी डॉ दिनेश फुलवारिया ने बताया कि उद्घाटन समारोह में डॉ कमल किशोर उपाध्याय उपनिदेशक नागौर, रामधन विश्नोई तहसीलदार डेह, रणवीर सिंह उदावत सरपंच डेह, जेठूसिंह उदावत ,डॉ पंकज पोटलिया,डॉ गजेंद्र सिंह चारण,डॉ प्रेमप्रकाश चौधरी,डॉ ओमप्रकाश पुनिया ,साहित्यकार पवन कुमार पहाड़िया,नाथूराम बारूपाल,भंवरसिंह उदावत,छोटूराम जाखड़,मूलाराम फरडोदा, पुखराज रेवाड़,पुखराज खती,हनुमानराम टोगसिया,गोपालचंद तंवर,सत्यनारायण टेलर,अनिल ओझा,डॉ लक्ष्मण सिंह,डॉ नवीन,डॉ मुकेश,डॉ हमीद छिम्पा,डॉ तारिक अली,डॉ दीपक ,कंपाउंडर बस्तीराम ,पूजा,अंजू,पुष्पा,रामनिवास,जयप्रकाश,खुशाल राम,श्रवणराम ,पवन कुमार टोगसिया,दिनेश गौरा,पुजारी, मांगीलाल ,मदनसिंह,पुरखाराम दंतुसलिया सहित कई ग्रामवासी उवास्तिथ थे शिविर में पहले दिन 52 रोगियो की चिकित्सा की गई 30 मरीजो की शल्य चिकित्सा हेतु स्क्रीनिंग की गई जिनकी कल जांचे आदि करवाकर क्षारसूत्र शल्य क्रिया हेतु चयन किया जायेगा ।शिविर के शल्य चिकित्सक डॉ पंकज पोटलिया ने क्षारसूत्र तकनीक और पाइल्स,फिस्टुला,फिसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही उपनिदेशक महोदय ने अधिक से अधिक इस शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया।यह शिविर लगातार 10 दिन तक चलेगा जिसमें रोजाना ओपीडी चलती रहेगी और निशुल्क दवा दी जायेगी।