आर.सी.आदित्य को मिला हाड़ौती आंनद गौरव सम्मान
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
कोटा। आनन्द प्रकाशन दादाबाड़ी, कोटा के तत्वावधान में साहित्यकार सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में कवि, गीतकार और समीक्षक आर. सी. आदित्य को उनके राजस्थानी और हिन्दी भाषा में उल्लेखनीय योगदान के लिए साफा बांधकर,श्रीफ़ल व अभिनन्दन पत्र के साथ ‘हाड़ौती आंनद गौरव’ सम्मान प्रदान किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ साहित्यकार श्री भगवती प्रसाद गौतम, विशिष्ट अतिथि रहे डॉ. के बी भारतीय, महाकवि किशन वर्मा, पं. लोकनारायण शर्मा, जोधराज परिहार ‘मधुकर’। अध्यक्षता संस्थापक डा. क्षमा चतुर्वेदी जी, संस्थाध्यक्ष डा. नरेन्द्रनाथ चतुर्वेदी जी ने की। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन डा.नंदकिशोर जी महावर ने किया। श्री योगेश जी यथार्थ ने सम्मानित साहित्यकार श्री आर.सी. आदित्य के व्यक्तित्व -कृतित्व पर प्रकाश डाला।मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ साहित्यकार श्री विजय जोशी ने श्री आर.सी. आदित्य की विविध आयामी प्रतिभा और साहित्यकार के सामाजिक दायित्व के बारे में बताया। समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार श्री सी.एल. सांखला ने आंनद प्रकाशन के उद्देश्यों को विस्तार से बताते हुए कहा मायड़ भाषा के साथ साहित्यिक प्रतिभा का सम्मान करना हमारा सामूहिक दायित्व है। संस्थापक डा. क्षमा चतुर्वेदी जी समस्त सुधि साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ साहित्यकार श्री चौथमल जी प्रजापति ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस समारोह में अनेक वरिष्ठ साहित्यकार मोजूद रहे।