हज सफर 2025 में जाने वाले हाजियों को 18 फरवरी तक पासपोर्ट जमा कर सकेंगे
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। हज सफर पर 2025 में जाने वाले हाजियों के लिए केंद्रीय हज कमेटी मुंबई एवं अल्पसंख्यक विभाग भारत सरकार द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार हज वीजा के लिए पासपोर्ट भेजने होंगे ऑल इंडिया हाज वेलफेयर सोसाइटी जोधपुर जिला इकाई के अध्यक्ष हाजी सैयद आरिफ अली ने बताया कि चयनित हज यात्रियों को अपना पासपोर्ट एवं सफेद बैकग्राउंड वाली दो फोटो 18 फरवरी तक स्टेट हज कमेटी जयपुर को स्पीड पोस्ट द्वारा भेजनी होगी ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष मशरूर खान ने बताया कि पासपोर्ट की स्तिथि पूरी तरह से अच्छी स्थिति में होना चाहिए कटे-फटे डैमेज या लूज बाइंडिंग या पानी में भीगे हुए पासपोर्ट स्वीकार नहीं किए जाएंगे सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य यूनुस नागौरी ने विशेष जानकारी देते हुए कहा कि हज की फ्लाइट जयपुर से मई के प्रथम सप्ताह से शुरू हो सकती है ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला इकाई के गुलाम सफदर ने हाजियों के पासपोर्ट समय पर भिजवाने की व्यवस्था ऑफिस चांद तकिया सोजती गेट जोधपुर में रखी गई है सोसायटी के इनायत हुसैन ने यह जानकारी दी की पासपोर्ट और डॉक्यूमेंट भिजवाने की फ्री व्यवस्था की जा रही है सोसायटी के सैयद जुबैर अली मैंने बताया कि सऊदी अरब सरकार के निर्देशानुसार हज सफर में जाने से पहले सऊदी अरब सरकार के निदेशक अनुसार फ्लाइट में बैठने से पहले मेनिनजाइटिस और येलो फीवर की टीके लगानें होंगे जयपुर हज कमेटी द्वारा जल्द ही टीका करण की डेट नियुक्त करके सूचना जारी करेगी हज 2025 के सफर पर जाने वाले हाजियों के लिए ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला इकाई के ऑफिस जमजम इंटरप्राइजेज चील घर चौराहा, चांद साह तकिया सोचती गेट जोया एसटीडी , और सोमानी स्कूल तीसरा पुलिया कमला नेहरू नगर थर्ड फेस 111 जोधपुर में सुबह 9:00 से रात 8:00 तक सभी सुविधाओं के साथ ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर में हाजियों के कार्य के लिए आपकी खिदमत में उपस्थित रहेंगे